Last modified on 29 नवम्बर 2014, at 15:04

बीत गए उजियारे दिन / शशि पाधा

बीत गए उजियारे दिन।

अम्बर छाया गहन कुहासा
सूर्य किरण में घोर निरासा
कोन किसे दे चैन दिलासा
धरती के माथे सिकुडन
बीत गए उजियारे दिन

धुआँ-धुयाँ हो गई दिशाएँ
धूलि धूसरित बहें हवाएँ
पंख कहाँ पंछी फैलाएँ
घुटे-घुटे बीतें पल-छिन
सहमे से मटियाले दिन

सूनी हो गईं गली-चौपालें
पनघट सूना, कुन्द कुदालें
बरगद से सब आँख चुरालें
आँगन, देहरी ममता खिन्न
गिन गिन घड़ियाँ बीते दिन

जंगल पर्वत साँस कसैली
धूप ने ओढ़ी चुनरी मैली
बंधी पडी तारों की थैली
पीर कथाएँ हैं अनगिन
कहाँ छिपे उजियारे दिन?