Last modified on 21 जून 2021, at 23:04

बुझौवल / विमलेश शर्मा

उसने जब जाना
कि सीखना क्रिया की तीव्रता है
एक मन में

उसने उसे सिखाना छोड़ दिया

मानव मन का विज्ञान भी
कितना जटिल है
बूझ-बूझ
बुझौवल खेलता रहता है