था पहले यह कितना छोटा,
हट्टा-कट्टा-मोटा - मोटा।
मगर हो गया अब बुड्ढा,
मेरी इस गुड़िया का गुड्डा।
दाँत गिर गए मुँह से सारे,
काँप रहा सरदी के मारे।
चाँदी जैसे बाल हो गए,
पिचके-पिचके गाल हो गए।
हरदम बैठा ही रहता है,
मेरी गुड़िया से कहता है।
चलो चटपटी चीज बनाओ,
सुंदर-सा पकवान खिलाओ।
काम न करता इक्का-दुक्का,
गुड़-गुड़ पीता रहता हुक्का।
बुड्ढा - गुड्डा, गुड्डा - बुड्ढा।