Last modified on 9 जुलाई 2015, at 19:38

बुद्धिजीवी / भास्कर चौधुरी

खौलता है ख़ून
पर मुश्किल यह कि
जम जाता है
ज्वालामुखि के मुहाने पर जमे
लावा की तरह!