Last modified on 11 जनवरी 2021, at 00:29

बूँद / अनिता मंडा

आसमान में फरफरा रही थी पतंग
हवा से बतियाती
बन्धनों से लेती ऊर्जा

एक संशय की बूँद ने
सीलन से भर दिया अंतस
कहीं अटक गई उड़ान
हवा से जूझ रही है
फटा हुआ दामन लिए
टूटा हुआ मन लिए