जल थल नभ अनगिनत खेल
पोथियों भरी अक्षरों की रेल
वाद संवाद विवाद प्रतिवाद
जहाँ भी हूँ आबाद
आख़िर में मैं
बूँद-बूँद आँसू
छोटे-बड़े पर्दों पर
इस-उस की आँखों निरन्तर
प्रेम-नफ़रत, चीख़, उल्लास
कहीं महज़ आवाज़ सायास
आख़िर में मैं
बूँद-बूँद आँसू
द्वीप-मध्यद्वीप, देश-विदेश
युद्ध शांति अध्याय विशेष
उथल-पुथल प्राण
चहल-पहल के गान
आख़िर में मैं
बूँद-बूँद आँसू