हर पल उदासी बुन रहा
यह सांझ में डूबा नगर!
धूमिल क्षितिज पर बैंजनी
सरगर्मियां बढ़ने लगीं
तरुणाइयां बूढ़े पहर की
सीढ़ियां चढ़ने लगीं
सुर्खी लिये सूरज
धुंए-सा स्याह होता जा रहा
तनहाइयां तम के उभरते
हाशिये पढ़ने लगीं
सुनसान होती जा रही है
गीत की लम्बी डगर!
दिन की जलन मन में लिये
अवसन पंछी सो गया
संगीत का स्वर नर्म सांसों में
कहीं पर खो गया
सूने ठहाकों से
जलाशय का कलेजा कांपता
कोई निगाहों में उमर के
शोख सपने बो गया
मन पर उतरती जा रही है
एक खामोशी मगर!