Last modified on 13 दिसम्बर 2015, at 17:11

बूढ़ा है कमल-ताल / कुमार रवींद्र

सुबह-सुबह
फेंक रही धूप जाल
         बूढ़ा है कमल-ताल
 
बाँच रहे सूरज को
भोर के मछेरे
खेतों-खलिहानों में
बिछे नये डेरे
 
किन्तु रहे
नावों के फटे जाल
        बूढ़ा है कमल-ताल
 
काँप रहे जल पर हैं
कुछ नई सुगंधें
घाटों पर चलते हैं
नये-नये धंधे
 
लहरों में
किंतु रहे हाँफते अकाल
        बूढ़ा है कमल-ताल