Last modified on 7 नवम्बर 2018, at 11:54

बेआवाज़ कोठरियाँ / नजवान दरविश

वह टँगी है अब भी काठ की एक टिकठी पर
और मैं कुल मिला कर महज चीख़ ही सकता हूँ
इन कोठरियों को कोई आवाज़ बेध नहीं पाती

रात-दिन
सर्दी और गर्मी में
वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल में
अन्धेरे और उजाले में
अब भी टँगी है वह :

यह दुनिया टँगी हुई है काठ की एक टिकठी पर

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र