Last modified on 9 जनवरी 2011, at 17:25

बेकार हूँ मैं / केदारनाथ अग्रवाल

कल के पेट में पड़ा
कल का
अखबार हूँ मैं,
छप चुका मैं,
पढ़ चुके
लोग,
बेकार हूँ मैं

रचनाकाल: २३-०३-१९७०