Last modified on 11 जनवरी 2011, at 12:35

बेखबर नदी / केदारनाथ अग्रवाल

आकाश
गिर पड़ा है
नदी में
गोद में लिए उसको
बेखबर नदी
सूरज चाँद सितारों से
बेखबर है

रचनाकाल: संभावित १९६८