Last modified on 14 जनवरी 2011, at 11:37

बेगमपल्ली आम / केदारनाथ अग्रवाल

नाम से ‘बेगम’
और जिस्म से अ-बेगम हैं
आन्ध्र से आए ये
बड़े-बड़े बेगमपल्ली आम
देखने में दर्शनीय,
काया में कमनीय,
छूने में चिकने
और खाने में
मीठे
दलदार, और बे-गम हैं
आन्ध्र के
आए ये
बड़े-बड़े बेगमपल्ली आम

रचनाकाल: १६-०६-१९७६, मद्रास