Last modified on 30 जून 2009, at 08:56

बेटियाँ / किरण मल्होत्रा

बेटियाँ
मन का वह
कोमल हिस्सा होती
जहाँ असहनीय होता
कुछ भी सहना

जरा सी वेदना
रूलाती ज़ार-ज़ार
विश्व सम्राट पिता को

बेटियों के
प्रेम में बंधा मन
करता व्याकुल

हो जाता जैसे
पल में पराजित
सुलगता
मंदिर की धूनी-सा
जब देखता
खिली धूप-सी
बेटी की
ठहरी सूनी आँखें