Last modified on 14 जून 2016, at 01:48

बेहतर है… / कात्यायनी

मौत की दया पर
जीने से
बेहतर है

ज़िन्दा रहने की ख़्वाहिश
के हाथों मारा जाना!