Last modified on 24 जून 2021, at 22:13

बे ख़्याली / पंछी जालौनवी

मैं हर रोज़
तुम्हारी यादों की
धीमी आंच पर
रखती हूँ ख़ुदको
इतना भूल चुकी हूँ
सुध बुध को
तुमसे पहले
दर्पण ने
मुझको कब देखा था
कुछ याद नहीं है
और क्या बताऊँ
अपने बारे में
तेरे सिवा इस दिलमें
कोई फ़रयाद नहीं है
तुमसे बिछड़ कर
बे ख़्याली में
जाने क्या-क्या हो जाता है
कभी जूड़े पर बंधा रिबन
खुल जाता है
कभी दुपट्टा सर से
गिर जाता है
देखो आज भी
मैंने वही किया
रोटी तो बेली
तवे पर रख दी
ख़ाली हथेली
ए ज़हर आलूद हवाओं
मिल के बिछड़ने का
दुःख समझो
तुमको समझने की हमने
कोशिश बहुत की
अब तुम भी
जुदाई का कुछ दर्द समझो॥