Last modified on 12 मई 2014, at 11:34

बोध / शमशेर बहादुर सिंह

जब उस कवि के
रुँधे स्‍वरों से
जिज्ञासा-उर खुले, खुँदे-
रक्तिम तम के
गहन देश में
भव के पलक
मुँदे।