Last modified on 6 मार्च 2011, at 14:40

भगवान का रूप / सांवर दइया

एक सपना होता है
बच्चे की आंख में
दोस्तों के संग
वह खेलते-खेलते बनाता है
रेत का घर

खुद बना कर
खुद ही ढाहता है

सच कहती है मां-
बच्चे भगवान का रूप होते हैं !
 

अनुवाद : नीरज दइया