Last modified on 4 अक्टूबर 2016, at 21:27

भगवान बुद्ध

भगवान बुद्ध

राजकुमार सिद्धार्थ
तुमने दूर से ही देखा था
एक रोगी
एक वृद्ध
एक शव
और राजभवन छोड़ कर
वन में चले गए
भगवान बुद्ध बन गए |

मैं स्वयं एक रोगी हूँ
वृद्ध हूँ
शव हूँ
फिर भी कुछ नहीं
बन पा रहा हूँ
क्यों ?