Last modified on 19 जुलाई 2010, at 12:26

भय / लीलाधर मंडलोई


डरता हूं अपने सन्‍नाटे से

मेरे बचपन में
राख हुई झोपड़ी
का नीला धुआं

अब तक फैला है
मेरे भीतर

मैं उस धरती पर बिखरे भय से
डरा हुआ हूं आज तक
00