भय और भूख
दुःख और मौन
जब नहीं बदल पाते डर में
तब वह बदल जाते हैं
साहस में
और पांव चल पड़ते हैं
उस ओर
जहाँ से परिवर्तित हो जाता है
भय
साहस में
जब भी और भूख और भय
हमें छलते हैं
तब हम भूख और भय की परिभाषा
समझने को निकल पड़तें हैं
वहाँ जहाँ कभी पहुँचे थे बुद्ध
हमारी सभ्यता हमें धकेल
देती हैं एकांत में
भूख और भय की परिभाषा
जानने के लिए॥