Last modified on 10 जून 2011, at 10:51

भरोसे की नींद / नील कमल

रोशनदान के उस पार
दिखीं दो नन्हीं बाँहें

दो हरी कोंपलें
उस तरफ दीवार पर
उग रही थीं

एक बच्चा पीपल
पचास बरस पुरानी भीत को
फोड़ कर उठ खड़ा था

दुनिया के तमाम बच्चों के लिए
मेरे हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में
उठे हुए थे

मैं आश्वस्त था
कि दुनिया बची रहेगी

जियो मेरे बच्चो,
उगो तो ऐसे
कि जैसे दीवार पर
उगता है पीपल
ताकि हम भरोसे की नींद सो सकें ।