Last modified on 8 जुलाई 2014, at 03:48

भाई / रसूल हम्ज़ातव

आज से बारह बरस पहले बड़ा भाई मिरा
स्तालिनग्राद की जंगाह<ref>युद्धभूमि</ref> में काम आया था
मेरी माँ अब भी लिए फिरती है पहलू में ये ग़म
जब से अब तक है वह तन पे रिदा-ए-मातम<ref>शोक की चादर</ref>
और उस दुख से मेरी आँख का गोशा तर है
अब मेरी उम्र बड़े भाई से कुछ बढ़कर है


शब्दार्थ
<references/>