Last modified on 31 मार्च 2011, at 11:58

भाद्रपद-1 / राम मेश्राम

पल की-छिन की लगी
रात-दिन की लगी ।

क्या सुबह, शाम क्या,
बिजलियों की तसलसुल की गिनती लगी
हाय भादों की झड़ पूरे मन की लगी ।

भीगती हर ज़मीं, भीगता हर गगन,
भीगने की हर-इक शै को लागी लगन,

भीगने के लिए खोल दे तन-बदन,
मेघ नाचे गज़ब रात-दिन, धा-धा धिन

मूसलाधार-सी आह किनकी लगी ।

बात उनकी लगी
घात जिनकी लगी

पल की-छिन की लगी
रात-दिन की लगी ।