Last modified on 28 नवम्बर 2021, at 00:12

भारत के चौहद्दी / सुधीर कुमार 'प्रोग्रामर'

उत्तर दिशा हिमालय सोभै
दक्षिण हिन्द महा-सागर
पूरब मॅ बंगाल के खांड़ी
पश्चिम दिशा अरब-सागर।