Last modified on 16 अगस्त 2015, at 12:49

भाव / शंकरानंद

सबसे सस्ता खेत
सबसे सस्ता अन्न
सबसे सस्ता बीज
सबसे सस्ती फ़सल
और उससे बढ़कर भी सस्ता किसान

जिसके मरने से किसी को जेल नहीं होता
जिसके आत्महत्या करने से किसी को फाँसी नहीं होती ।