भाव अर्पण जहाँ किया होगा।
प्रीत हाला वहीं पिया होगा।
जीव आत्मा मिलन तभी संभव,
अंतिका ने शरण लिया होगा।
है निभाना सरल न रिश्तों को,
त्याग सेवा सहित जिया होगा।
बोल मीठे सुना न जिसने वह,
होंठ अपने सदा सिया होगा।
डूबते हम वहीं भँवर में यदि,
साध्य जीवन नहीं दिया होगा।
प्रेम बाधा मिटे सुगम पथ हो
ज्ञान दर्पण सदा हिया होगा।