Last modified on 6 मई 2011, at 12:55

भाषा / महेश वर्मा

मैं सपनी धूल हटाता हूँ
कि देखो वहाँ पड़े हुए हैं कुछ शब्द ।
मेरे होने की संकेत-लिपि से बेहतर,
विकसित भाषा के शब्द ये--
शायद इनसे लिखा जा सके निःशब्द ।