Last modified on 4 मई 2011, at 04:15

भिखारी : दो / सुनील गज्जाणी

सभ्य कॉलोनी के घरों का,
नकारा सामान,
कूड़ा करकट
कचरा पात्र में
कॉलोनी के बीचो बीच भरा पड़ा
बीनता ढूँढता,
जाने क्या
उस ढेर में
वो भिखारी।