Last modified on 21 मई 2011, at 04:10

भीगना / नवनीत पाण्डे

बरसात हुई
पूरी तरह भीग गया मैं
पर तुम..!
बिल्कुल भी न भीगे
बहुत चाहा मैंने-
तुम भीगो
चुल्लू में भर पानी भी फ़ेंका- कई बार
पर तुम नहीं भीगे
छू भी नहीं पाई कोई बूंद तुम्हें
मैं हैरान हूं
ऎसा कैसे हो सकता है?
भरी बरसात में निपट सूखा
कोई कैसे रह सकता है?
हां, अब मैं जान गया हूं
जानने के बाद
थोड़ा और भीग गया हूं