Last modified on 23 अप्रैल 2021, at 14:08

भीड़ की ज़रूरत है / उमाकांत मालवीय

भीड़ की ज़रूरत है

भीड़, जो दीन हो, हीन हो
सिर धुनती हो
भीड़, जो घूरे पर से
दाना बिनती हो
भीड़, जो नायक का सगुन है, महूरत है ।

भीड़, जो जुलूस हो, पोस्टर हो,
नारा हो
भीड़, जो जुगाली हो,
सींग दुम चारा हो
भीड़, जो बछिया के ताऊ की सूरत है ।

भीड़, जो अन्धी हो
गूँगी हो,
बहरी हो
भीड़, जो बँधे हुए
पानी सी ठहरी हो ।
भीड़ जो मिट्टी के माधो की मूरत है ।