Last modified on 23 मार्च 2020, at 22:11

भीतर का मौसम / संतोष श्रीवास्तव

जब ऋतुएँ कोण
बदलती है
भीतर का मौसम भी
तेजी से बदल जाता है

मन की चिकनी
जमीन पर
जंगली घास के
झुरमुट उग जाते हैं

तिथियाँ गुजर जाती हैं
बसंत नहीं आता
अकुला जाते हैं पौधे
फूलों की दस्तक सुनने को

शिराओं में बजती है
उतरते शरद की
खंखड़ हवाएँ
मन में पतझड़ के
टूटे पत्ते
घायल पंछी के
पर से फड़फड़ाते हैं

अपने ही भीतर के
समंदर के
नीचे की जमीन के
डिस्क खिसक जाते हैं