मैं जीवन पथ पर
चल रहा था अकेले
हर तरफ़ वीराना था
हर दिशा ख़ामोशी थी
एक शांति सी थी
और
अचानक सुनाईं दीं
कहीं से आवाज़ें
टूट-फूट की
मारा-मरी की
देखा चारों ओर मैंने
कहीं कोई न था
मेरे सिवा
कि वे आवाज़ें आरहीं थीं
मेरे ही भीतर से।
मैं जीवन पथ पर
चल रहा था अकेले
हर तरफ़ वीराना था
हर दिशा ख़ामोशी थी
एक शांति सी थी
और
अचानक सुनाईं दीं
कहीं से आवाज़ें
टूट-फूट की
मारा-मरी की
देखा चारों ओर मैंने
कहीं कोई न था
मेरे सिवा
कि वे आवाज़ें आरहीं थीं
मेरे ही भीतर से।