Last modified on 27 जनवरी 2010, at 22:10

भूखे बच्चे से भगवान / लैंग्स्टन ह्यूज़

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: लैंग्स्टन ह्यूज़  » संग्रह: आँखें दुनिया की तरफ़ देखती हैं
»  भूखे बच्चे से भगवान

भूखे बच्चे!
तुम्हारे लिए नहीं बनाई है
मैंने यह धरती
तुमने तो ख़रीदा ही नहीं है
मेरी रेल कम्पनी का स्टॉक
मेरे कॉरपोरेशन में
कोई निवेश भी नहीं किया है
स्टैंडर्ड ऑयल में
कोई शेयर भी तो नहीं है तुम्हारा

इस धरती को मैंने अमीरों के लिए बनाया है
जो होने वाले अमीर हैं
और जो हमेशा से अमीर हैं
उनके लिए
तुम्हारे लिए नहीं
भूखे बच्चे!


मूल अंग्रेज़ी से अनुवाद : राम कृष्ण पाण्डेय