|
भूखे बच्चे!
तुम्हारे लिए नहीं बनाई है
मैंने यह धरती
तुमने तो ख़रीदा ही नहीं है
मेरी रेल कम्पनी का स्टॉक
मेरे कॉरपोरेशन में
कोई निवेश भी नहीं किया है
स्टैंडर्ड ऑयल में
कोई शेयर भी तो नहीं है तुम्हारा
इस धरती को मैंने अमीरों के लिए बनाया है
जो होने वाले अमीर हैं
और जो हमेशा से अमीर हैं
उनके लिए
तुम्हारे लिए नहीं
भूखे बच्चे!
मूल अंग्रेज़ी से अनुवाद : राम कृष्ण पाण्डेय