Last modified on 2 मार्च 2010, at 12:44

भूख / रामकुमार कृषक

मेरे जन्म से बहुत पहले
जनमी एक भूख / और
एक और भूख में समा गई

तब मेरा जन्म हुआ
और वही भूख
मुझमें भि आ गई !

रचनाकाल : 1971-1981