Last modified on 3 अगस्त 2020, at 13:06

भूख / सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त'

भूख वह धधकती आग है
जो जलती तो ज़रूर
लेकिन दिखती नहीं
गरीबों की आह बनकर ही सही
लेकिन निकलती पेट से ही है।
जाने इसकी आग में
कितने बदनसीब जल गए
न जाने कितने और मरेंगे
खुदा ने गरीबों के हिस्से में
पेट का खाली कटोरा दे दिया
भरते रहे इसे अब
भूख की आग से
जब तक वे जल न जाए
जब तक वे मर न जाए
भूख के पन्नों पर
आज जुर्म लिखा है
कहीं खून कहीं चोरी
आज यही दिख रहा है
आज के ज़माने में
भूख जो करा दे
वही काम है
या खुदा तेरी दुनिया में
यह कैसा सितम है।