Last modified on 16 मई 2013, at 06:47

भूतकाल का प्रेम / नीरज दइया

किसी अतीत में
कहीं पीछे छोड़ आए थे-
हम हमारा प्रेम!

कुछ कहना, कुछ सुनना
पूछना और कुछ बतलाना
इन औपचारिकताओं में
पता नहीं चला किस स्मृति के सहारे
बना कर अपना मार्ग
आ पहुंचा है प्रेम।

भूतकाल का प्रेम
लग रहा है- भूत
शायद वह चला जाए!
जाने से पहले
जान लो उसे
पहचानो
बस एक बार...