याद रखने पर हमला है और भूल जाने की छूट है
मैं अक्सर भूल जाता हूँ नाम
अक्सर भूल जाता हूँ चेहरे
एक आदमी मिलता है बिना चहरे का एक नाम
एक स्त्री मिलती है बिना नाम का एक चेहरा
कोई पूछता है आपका नाम क्या है
उसे यक़ीन नहीं होता
जब मैं भूला हुआ कुछ याद करने की कोशिश करता हूँ
कुछ देर किसी के साथ बैठता हूँ
तो याद नहीं आता उसका नाम
जो कभी झण्डे की तरह फहराता था उस पर
उसका चेहरा लगता है
जैसे किसी अनजान जगह की निशानदेही हो
यह भूलने का युग है जैसा कि कहा जाता है
नौजवान भूलते हैं अपने माताओं-पिताओं को
चले जाते हैं बड़ी-बड़ी गाड़ियों में बैठकर
याद रखते हैं सिर्फ़ वह पता वह नाम
जहाँ ज़्यादा तनख़्वाहें हैं
ज़्यादा कारें ज़्यादा जूते और ज़्यादा कपड़े हैं
बाज़ार कहता है याद मत करो
अपनी पिछली चीज़ों को पिछले घर को
पीछे मुड़ कर देखना भूल जाओ
जगह-जगह खोले जा रहे हैं नए दफ़्तर
याद रखने पर हमले की योजना बनाने के लिए
हमारे समय का एक दरिन्दा कहता है — मेरा दरिन्दा होना भूल जाओ
भूल जाओ अपने सपने देखना
मैं देखता रहता हूँ सपने तुम्हारे लिए ।
अब इस कविता का अँग्रेज़ी में अनुवाद पढ़िए
Manglesh Dabaral
The Age Of Forgetfulness
If you remember there is attack
And if you forget there is relaxation
I often forget names
I often forget faces
I meet a man a name without face
I meet a woman a face without name
Someone asks what is your name
He doesn't believe
When I exert to remember something
Forgotten
I sit with someone for sometime
I fail to remember his name
Which sometime remained moving on him like a flag
His face seems
As if it were recognition of
Some unknown place
It is the age of forgetfulness as it is said
The young men forget their parents
They go away sitting in big vehicles
They remember only that address
And that name
Where more salaries are paid
More cars more shoes more clothes
The bazar says don't remember
Your previous things previous house
Forget to see turning back
New offices are being installed at places
To chalk out a new scheme of attack
On being reminded of
A beast of our time says—
Forget my being a beast
Forget to see your dreams
I go on seeing dreams for you
Translated from Hindi by Jagdeesh Nalin