Last modified on 20 नवम्बर 2009, at 22:36

भूल / रामधारी सिंह "दिनकर"

भूल जो करता नहीं कोई, असल में,
देवता है, वह न कोई काम करता है।
शून्य को भजता सदा सुनसान में रहकर,
मनसदों पर लेटकर आराम करता है।