Last modified on 3 दिसम्बर 2011, at 17:28

भूल जाओ वामन / नीलम सिंह

नहीं काट सकते
अतल में धँसी
मेरी जड़ों को
तुम्हारी नैतिकता के
जंग लगे भोथरे हथियार
 
मत आँको मेरा मूल्य
धरती आकाश से
आकाश धरती से सार्थक है
 
तुम्हारे पाँव हर बार की तरह
आदर्श का लम्बा रास्ता भूलकर
मेरे अस्तित्व की छोटी पगडण्डी
पर ही लौट आएँगे
 
अपना विस्तार,भूल जाओ वामन
मेरी अस्मिता नापने में
तुम्हारे तीन पग छोटे पड़ जाएँगे ।