Last modified on 15 फ़रवरी 2017, at 17:42

भैया का रिक्शा / रमेश तैलंग

एक नहीं, दो नहीं,
पाँच नहीं, दस।
भैया का रिक्शा है
एक मिनी बस।

दस बच्चों,
दस बस्तों की पूरी टीम,
लदी-फदी चलती है
डिमक-डिमक डीम,
क्या मजाल जो कोई
हो टस से मस।

पानी की बोतलें
आधी खुलतीं,
बतियाती चलती हैं
हिलती-डुलती,
हँस-हँसकर बिखराते
भैया बतरस।
भैया का रिक्शा है
एक मिनी बस।