Last modified on 15 अगस्त 2013, at 11:49

भोर / धनंजय वर्मा

अभिसार से लौटते निर्जन सन्नाटे में
पलाश के लाल दहकते अंगारों पर
पपड़ाई राख की परतें चढ़ गईं

ऊँघते सन्तरी ने दूसरे दिन का घण्टा
पूरी कर्कशता से बजा दिया
बिदाती रात के सूनेपन को चीरता
अड़फ़ड़ाता परिन्दा उड़ा
आगत के स्वागत में

लिपे-पुते ढिगाए आँगन में
रंगोली के चौक पुरे हैं
कलशा का दीप जगमगा रहा है
तोरण सजे द्वार पर
रोली लगी दीपशिखा दिपदिपा रही है

भोर हो रही है...!