|
मैं जग गया हूँ ।
तुम कहाँ हो ? घर में ?
अब तक तुम जागकर
घर में होने की आदत नहीं डाल पाए ?
तेरह साल जेल में गुज़ारने का
अजब असर है यह !
ये कौन सोया है तुम्हारी बग़ल में ?
ये अकेलापन नहीं, तुम्हारी बीवी है —
फ़रिश्तों जैसी,
गहरी नींद में सोई हुई ।
ज़रख़ेज़ी औरत का ही एक नाम है ।
वक़्त क्या हुआ ?
— सुबह के आठ ।
शाम तक बेफ़िक्र रहो —
दिन में आमतौर से
पुलिस घरों में छापा नहीं मारती ।
१९५०
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल