भोर होने से पहले के गहन क्षण में
पहली आवाज़ गूँजती है
जो चाकू के घाव की तरह कुन्द और तीखी होती है।
फिर रात की ठूँठ से मिनट दर मिनट सरसराहट बढ़ती है।
ऐसा लगता है जैसे कोई उम्मीद नहीं बची।
जो भी उजाले के लिए संघर्ष कर रहा है
हद दर्जे तक कमज़ोर है।
और जब क्षितिज पर
पेड़ की रक्ताभ, स्वप्निल, विराट और दर्दीली फाँक
दिखाई देती है तो
हमें चाहिए कि हम इस चमत्कार को आशीष देना ना भूलें।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : मोनिका कुमार