है उड़ान
भीतर तो बाक़ी
अभी बहुत ही !
समय नहीं
यह माना उजले
पंखों वाले
मूल्यवान
संदर्भ, सीपियों
शंखों वाले
पर इनसे ही
निकलेंगे पथ,
और बहुत ही !
पथरीले
संस्पर्श, नए कुछ
स्वप्न बुनेंगे
रेत-घरों से
निकल भोर की
किरण चुनेंगे
रुकना कैसा ?
चलना है अब
और बहुत ही !