Last modified on 7 दिसम्बर 2009, at 00:19

भोला शंकर-5 / कुमार सुरेश

बच्चा नीचे
रिरिया रहा है

माँ
ऊपर की मंजिल पर
ईंटें ले जा रही है

अचानक
एक ईंट
हाथ से छूट जाती है

ठेकेदार चिल्लाता है
इन औरतों को काम पर
रखना बेकार है