Last modified on 14 अप्रैल 2023, at 20:03

भ्रम / नूपुर अशोक

बादलों के पीछे
हल्की-हल्की-सी रोशनी
हल्का-हल्का-सा धुंधलका
कुछ चाँद-सा लगता
कुछ छुपा-सा रहता
दिल करता
हाथ बढ़ा कर
हटा दूँ धुंधले बादल
या फिर रहने दूँ
भ्रम
चाँद के होने का।