कितनी बड़ी दीखती होंगी मक्खी को चीजें छोटी,
सागर-सा प्याला भर जल, पर्वत-सी एक कौर रोटी।
खिला फूल गुलदस्ते जैसा, काँटा भारी भाला-सा,
तालों का सूराख उसे होगा बैरंगिया नाला-सा।
हरे-भरे मैदान की तरह होगा एक पीपल का पात,
पेड़ों के समूह-सा होगा बचा-खुचा थाली का भात।
ओस बूँद दर्पण-सी होगी, सरसों होगी बैल समान,
साँस मनुज की आँधी-सी करती होगी उसको हैरान!