Last modified on 20 मार्च 2017, at 13:12

मखमली थैला / तरुण

सत्ता के मखमली थैले में
रहता है लिपटा
काली मिर्च, सौंफ का, शुद्ध घी में तला
रबड़ी वाला तर गरम-नरम
एक मालपूआ-
जिसे खा कर आँखें मद से मिच जावें!

साथ ही-
बटा हुआ लम्बा धागा
कस कर ठेठ नीचे से खींच लाने वाला
तीखा, नुकीला, आँखदार, धारदार, मोची वाला सूआ-
जूता गाँठने का-
अँतड़ियाँ जिससे खिंच आवें!

मालपूआ खाओगे?
या अँतड़ियाँ खिंचवाओगे?

1979