समुन्दर की मछली बेचारी ।
धान की खेती की जाती है
गाय चराई जाती है
कार्प* को तालाब में चारा मिलता है ।
परन्तु समुन्दर की यह मछली
किसी से अपनी देखभाल नहीं माँगती,
कुछ शरारत भी नहीं करती,
फिर भी खाई जाती है ।
- कार्प — एक मछली प्रजाति ।
मूल जापानी से अनुवाद : तोमोको किकुची