Last modified on 30 सितम्बर 2016, at 23:34

मदन डागा

मदन डागा
Madan daga.jpg
जन्म 10 अक्तूबर 1933
निधन 29 अप्रैल 1985, बम्बई
उपनाम
जन्म स्थान जोधपुर, राजस्थान, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
सावचेत रैणौ है, यह कैसा मजाक है, सीपी का सैलाब, सीपी-मुक्ता,पोस्टर कविता,सार्थकता की तलाश,आज़ादी गुनाह नहीं,शाकाहारी कविताएँ (सभी कविता संग्रह), गुरिल्लौ नै दूजी कवितावाँ (राजस्थानी में कविताएँ), धौराँ आई वोल्गा

(रूसी कविताओं का राजस्थानी में अनुवाद) और जयशंकर प्रसाद की 'आँसू' का राजस्थानी में अनुवाद ।

विविध
जीवन परिचय
मदन डागा / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

राजस्थानी कविता संग्रह

  • सावचेत रैणौ है / मदन डागा

हिंदी कविता संग्रह